रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक
पूजा के दौरान सुचारु रहे ट्रैफिक व्यवस्था कहलगांव. रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड के ट्रायसम भवन में अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में एएसपी नीरज कुमार सिंह भी उपस्थित थे. थानाध्यक्षकों को 25 मार्च तक सभी दुर्गा प्रतिमा व जुलूस के […]
पूजा के दौरान सुचारु रहे ट्रैफिक व्यवस्था कहलगांव. रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड के ट्रायसम भवन में अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में एएसपी नीरज कुमार सिंह भी उपस्थित थे. थानाध्यक्षकों को 25 मार्च तक सभी दुर्गा प्रतिमा व जुलूस के लाइसेंस देने, रूट चार्ट का भौतिक सत्यापन करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिये गये. एसडीओ ने कहा कि अश्लील गाना नहीं बजे, इस पर ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि कहलगांव हाट में दुर्गा प्रतिमा स्थापित होती है. यहां काफी भीड़ होती है. थाना प्रभारी को ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने का उन्होंने निर्देश दिया. बैठक में सन्हौला के बीडीओ जयवर्द्धन गुप्ता, सन्हौला के सीओ उदयशंकर, कहलगांव के सीओ लंबोदर झा सहित, अनुमंडल के सभी थाना के थानाध्यक्ष, पीरपैंती पुलिस निरीक्षक, पूजा समिति के सदस्य- योगेंद्र मंडल, सरयुग शर्मा, सुरेश मंडल, सन्हौला से चंदन कुमार, प्रशस्तडीह से सुमन कुमार राय, काली प्रसाद राय, बुद्धुचक से निभाषचंद्र यादव, सुदामा प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे. बैठक में कहलगांव व पीरपैंती के बीडीओ और पीरपैंती के सीओ अनुपस्थित था. इनका एक दिन का वेतन स्थगित करने की बात कही गयी.