मनाया गया बिहार दिवस, जलायी 103 मोमबत्ती

कहलगांव. कहलगांव के सभी सरकारी कार्यालयों, उच्च मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों, विभिन्न निजी संस्थानों में स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय, विभिन्न थानों को झालर एवं बत्तियों से सजाया गया. शारदा पाठशाला, गणपत सिंह उच्च विद्यालय, सरसहाय बालिका उच्च विद्यालय, रामपुर, महेशामंुडा, अकबरपुर, शोभनाथपुर आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 9:03 PM

कहलगांव. कहलगांव के सभी सरकारी कार्यालयों, उच्च मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों, विभिन्न निजी संस्थानों में स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय, विभिन्न थानों को झालर एवं बत्तियों से सजाया गया. शारदा पाठशाला, गणपत सिंह उच्च विद्यालय, सरसहाय बालिका उच्च विद्यालय, रामपुर, महेशामंुडा, अकबरपुर, शोभनाथपुर आदि उच्च विद्यालयों तथा मध्य विद्यालय ओगरी, जागेश्वरपुर सहित विभिन्न विद्यालयों में बच्चों ने रविवार के बावजूद उपस्थित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा शाम में दीप जलाये गये. जगमगायी एनटीपीसी, कार्यक्रम आयोजित एनटीपीसी दीप्तिनगर में बिहार दिवस को उत्सव के रूप में मनाया गया. आवासीय परिसर में विभिन्न जगहों पर भव्य एवं आकर्षक बैनर पोस्टर लगाये गये. शाम में परियोजना परिसर को रंगीन झालरों से सजाया गया. इस अवसर पर सुजाता प्रेक्षागृह में विभिन्न विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

Next Article

Exit mobile version