30 को निगम का बजट,25 को स्थायी समिति की बैठक
संवाददाताभागलपुर : महापौर दीपक भुवानिया नगर निगम का 2015-16 का बजट तीस मार्च को पेश करेंगे. बजट के पहले 25 मार्च को सशक्त स्थायी समिति की बैठक होगी. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि बजट की तैयारी पूरी हो गयी है.
संवाददाताभागलपुर : महापौर दीपक भुवानिया नगर निगम का 2015-16 का बजट तीस मार्च को पेश करेंगे. बजट के पहले 25 मार्च को सशक्त स्थायी समिति की बैठक होगी. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि बजट की तैयारी पूरी हो गयी है.