चलेगा बालिका उत्पीड़न विरोधी अभियान

-दलित विकास समिति की बैठकफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरदलित विकास समिति की ओर से रविवार को होटल आमंत्रण में बासुकी पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में रामपुर नाथनगर में दलित किशोरियों व महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना की निंदा की. बैठक में इस तरह की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 10:03 PM

-दलित विकास समिति की बैठकफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरदलित विकास समिति की ओर से रविवार को होटल आमंत्रण में बासुकी पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में रामपुर नाथनगर में दलित किशोरियों व महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना की निंदा की. बैठक में इस तरह की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए बालिका उत्पीड़न विरोधी अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. समिति के विस्तार के लिए सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. बैठक का संचालन रामपूजन ने किया. बैठक में रामशरण, उदय, ललन, रामनारायण, माला, सुषमा, सुगिया देवी, जवाहर मंडल, रंजना देवी, उमेश, अजय आंबेडकर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version