डीआरएम कार्यालय के लिए सभी मंत्रियों को सौपेंगे ज्ञापन

वरीय संवाददाता, भागलपुर. जयप्रकाश उद्यान स्थित चिल्ड्रेन पार्क में जन आवाज सेना की बैठक हुई. बैठक में भागलपुर रेल मंडल कार्यालय शुरू करने के लिए सभी मंत्रियों को ज्ञापन देने का फैसला लिया गया. संगठन के संस्थापक रवि शेखर भारद्वाज ने बताया कि 23 मार्च को केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को ज्ञापन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 11:03 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर. जयप्रकाश उद्यान स्थित चिल्ड्रेन पार्क में जन आवाज सेना की बैठक हुई. बैठक में भागलपुर रेल मंडल कार्यालय शुरू करने के लिए सभी मंत्रियों को ज्ञापन देने का फैसला लिया गया. संगठन के संस्थापक रवि शेखर भारद्वाज ने बताया कि 23 मार्च को केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को ज्ञापन सौंपा जायेगा. बैठक में सड़क जाम की समस्या, बिजली बिल की गड़बड़ी, नये बिजली कनेक्शन के लिए बार-बार उपभोक्ताओं की दिक्कत पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने बताया कि भागलपुर आने-जाने के दो मात्र विकल्प हैं. रेल मार्ग तथा सड़क मार्ग और दोनों का हाल बेहाल है. संरक्षक अभय वर्मन ने कहा कि भागलपुर को बचाने की चुनौती लोगों पर भारी पड़ रही है. मौैके पर नगर अध्यक्ष शांति रमण, दीपक सिंह, अल्तमश बिहारी, मंजर आलम, सुमन भारती, कुणाल सिंह, सुभाष कुमार प्रसाद, वाकिर हुसैन, नागेश निकुंज, मो समीउल्लाह, रोशन दास, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version