नहीं मिली महिला, दोनों सौतेला बेटा हिरासत में
संवाददाता, भागलपुर. तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंदनगर की लापता सुषमा देवी का अब तक पता नहीं चल पाया है. इस मामले मंे महिला के पिता ने तिलकामांझी थाने में अपनी बेटी की हत्या और लाश छुपाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. हत्या का आरोप सुषमा के सौतेले पुत्र-पुत्रियों पर लगाया गया है. पुलिस ने सुषमा […]
संवाददाता, भागलपुर. तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंदनगर की लापता सुषमा देवी का अब तक पता नहीं चल पाया है. इस मामले मंे महिला के पिता ने तिलकामांझी थाने में अपनी बेटी की हत्या और लाश छुपाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. हत्या का आरोप सुषमा के सौतेले पुत्र-पुत्रियों पर लगाया गया है. पुलिस ने सुषमा के दोनों सौतेले पुत्र धनंजय और मृत्युंजय को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. दोनों ने बताया कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है. उनकी सौतेली मां अपने छह वर्षीय बेटे अंकित को लेकर मायका गयी थी, इसके बाद से वह लापता है. फिर हमलोगों की इसमें कैसे भूमिका बनती है. उनका बेटा अंकित भी गलत बोल रहा है.रविवार को मामले की जांच में सिटी एएसपी वीणा कुमारी सुषमा के घर पहंुची. उन्होंने कई लोगों से पूछताछ की. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला जीवित है मर चुकी है.