जीमेड सुपर 50 परीक्षा पांच को (विज्ञापन)
संवाददाताभागलपुर : जीमेड प्लस संस्थान की ओर से पांच अप्रैल को जीएमपी सुपर-50 परीक्षा होगी. इसमें 10वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं. परीक्षा में एक से 10 तक रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स को संस्थान 12वीं बोर्ड के साथ आइआइटी/पीएमटी की नि:शुल्क तैयारी करायी जायेगी. साथ ही आवासीय सुविधा भी दी जायेगीी. शेष 11 […]
संवाददाताभागलपुर : जीमेड प्लस संस्थान की ओर से पांच अप्रैल को जीएमपी सुपर-50 परीक्षा होगी. इसमें 10वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं. परीक्षा में एक से 10 तक रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स को संस्थान 12वीं बोर्ड के साथ आइआइटी/पीएमटी की नि:शुल्क तैयारी करायी जायेगी. साथ ही आवासीय सुविधा भी दी जायेगीी. शेष 11 से 50 रैंक के स्टूडेंट्स को भी छात्रवृत्ति दी जायेगी. उक्त जानकारी संस्थान के निदेशक अर्जुन कुमार चौधरी ने दी.