शहबाजिया में खतीबे आजम -ए- हिंद उर्सपाक आज

संवाददाता,भागलपुर. खानकाह-ए-शहबाजिया के 15वें सज्जादानशीन रहे हजरत सैयद शाह मो इश्तियाक आलम जिया शहबाजी रहमतुल्लाह अलैह का चौथा सलाना खतीबे आजम-ए-हिंद उर्स-ए-पाक 23 मार्च को मनाया जायेगा. इसे लेकर खानकाह-ए-शहबाजिया को संवारा व सजाया गया है. सुबह नौ बजे शाहजहानी मसजिद परिसर में कुरान-खानी होगी. इशा की नमाज के बाद सज्जादानशीन के मजार शरीफ पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 1:03 AM

संवाददाता,भागलपुर. खानकाह-ए-शहबाजिया के 15वें सज्जादानशीन रहे हजरत सैयद शाह मो इश्तियाक आलम जिया शहबाजी रहमतुल्लाह अलैह का चौथा सलाना खतीबे आजम-ए-हिंद उर्स-ए-पाक 23 मार्च को मनाया जायेगा. इसे लेकर खानकाह-ए-शहबाजिया को संवारा व सजाया गया है. सुबह नौ बजे शाहजहानी मसजिद परिसर में कुरान-खानी होगी. इशा की नमाज के बाद सज्जादानशीन के मजार शरीफ पर चादर व गुल पोशी की जायेगी. रात 10.30 बजे तकरीर व नातिया कलाम कार्यक्रम आयोजित होंगे. मुख्य वक्ता मौलाना मो शोएब (इलाहाबाद), हाफिज बतुल्लाह अहसन मिनाही, इमरान मोकीम, इश्तियाक रहबर, हाफिज गुलजार अहमद, हाफिज तारीख अशरफी आदि शामिल होंगे. मंच संचालन मो आशिक सिद्दीकी करेंगे. खानकाह के सज्जादानशीन सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां साहब की निगरानी में सारे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version