दिन को फल, रात को मुरगा-भात की दुकान
भागलपुर: रेलवे स्टेशन के एक से लेकर छह नंबर प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसर में अवैध दुकानों की लंबी कतारें लगती है. सुबह को फल और रात को मुरगा-भात की दुकान सजती है. रात को इन दुकानों पर मुरगा-भात के साथ शराब का भी दौर चलता है, लेकिन इसे रोकने वाला कोई नहीं हैं. रात को […]
भागलपुर: रेलवे स्टेशन के एक से लेकर छह नंबर प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसर में अवैध दुकानों की लंबी कतारें लगती है. सुबह को फल और रात को मुरगा-भात की दुकान सजती है. रात को इन दुकानों पर मुरगा-भात के साथ शराब का भी दौर चलता है, लेकिन इसे रोकने वाला कोई नहीं हैं. रात को ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों की सुरक्षा भी भगवान भरोसे रहती है.
स्टेशन परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगाता है. इस कारण रात को स्टेशन आने वाले यात्री अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं. प्लेटफॉर्म पर तो दिन के उजाले में भी रेल पुलिस के सामने अवैध दुकानों का जमावड़ा लगा रहता है. अवैध दुकानदार कहते हैं कि भइया यहां रहते हैं तो इसका लिए रुपया देते हैं,रुपया किसे देते हैं यह नहीं जानते हैं.