प्रेम-प्रसंग में युवती ने लगायी फांसी

भागलपुर: पूर्णिया जिले के केहाट थाना क्षेत्र के पूर्णिया कोर्ट निवासी लक्ष्मी पासवान की पुत्री चंदा कुमारी (19) ने प्रेम-प्रसंग में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना 20 मार्च की है. मृतका के परिजनों ने चंदा के प्रेमी रवि कुमार ठाकुर (खैरूगंज, केहाट) पर संदेह व्यक्ति किया है. चंदा और रवि के बीच पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 10:05 AM
भागलपुर: पूर्णिया जिले के केहाट थाना क्षेत्र के पूर्णिया कोर्ट निवासी लक्ष्मी पासवान की पुत्री चंदा कुमारी (19) ने प्रेम-प्रसंग में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना 20 मार्च की है. मृतका के परिजनों ने चंदा के प्रेमी रवि कुमार ठाकुर (खैरूगंज, केहाट) पर संदेह व्यक्ति किया है. चंदा और रवि के बीच पिछले चार साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

लड़की वाले शादी के लिए दबाव बना रहे थे, जबकि लड़का शादी के लिए तैयार नहीं था. परिजनों का कहना है कि इस कारण उनकी बेटी की मौत हुई है. परिजन यह नहीं बता पा रहे है कि चंदा ने खुद फांसी लगायी या रवि ने मारपीट कर फांसी लगा दिया. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घर में आकर रवि ने चंदा से मारपीट की
पुलिस को दिये बयान पर मृतका की मां फूल कुमारी देवी ने बताया कि 20 मार्च की सुबह खुरसीबाद, मिलनपाड़ा गये तो वहां पता चला कि रवि कुमार ठाकुर आया था और उसने चंदा के साथ मारपीट की. रवि कह रहा था कि मां को समझाओ, अभी मुझ पर शादी का दबाव न बनाये. इस गुस्से में आकर चंदा ने कमरे में पंखा के सहारे फांसी लगा ली. लेकिन परिजनों को इसकी भनक लगते ही आनन-फानन में चंदा को नीचे उतारा गया और इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल ले गये. लेकिन हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने चंदा को जेएलएनएमसीएच, भागलपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान शनिवार रात को उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version