प्रेमी युगल बीच सड़क पर भिड़े

भागलपुर/बांका: शहर के कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर रविवार को एक प्रेमी-प्रेमिका के बीच झड़प हो गयी. रजाैन थाना क्षेत्र के महगामा बदमपुर निवासी कौशल मंडल कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बाराकोला में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. वह शहर स्थित महेंद्र होटल के समीप किराये के मकान में परिवार के संग रहते हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 10:06 AM
भागलपुर/बांका: शहर के कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर रविवार को एक प्रेमी-प्रेमिका के बीच झड़प हो गयी. रजाैन थाना क्षेत्र के महगामा बदमपुर निवासी कौशल मंडल कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बाराकोला में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. वह शहर स्थित महेंद्र होटल के समीप किराये के मकान में परिवार के संग रहते हैं, जहां उनका बेटा सौरभ मोबाइल की दुकान चलाता है. करीब डेढ़ साल पूर्व में कौशल मंडल के पुत्र सौरभ कुमार अपने चचेरे भाई की शादी में भागलपुर के सन्हौला थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव बरात में गया था. इसी दौरान उस गांव की एक युवती के साथ सौरभ के नैना चार हो गये.

युवती के अनुसार शादी के बाद उसकी व सौरभ की मोबाइल पर बातचीत होने लगी. इस बात की जानकारी उसने अपने परिजनों को दी. उसकी मां ने सौरभ को परिजनों से शादी की बात करने के लिए कहा. सौरभ ने अपने चाचा का फोन नंबर देकर बात करने को कहा. इसके बाद युवती के परिजनों ने बात कर उनको तिलक के रूप में कुछ रुपये भी दिये.

इसके बाद करीब तीन माह से सौरभ ने अपना सिम बंद कर युवती से बात-चीत करना बंद कर दिया. इसके कारण उक्त युवती अपनी मां के साथ सौरभ का पता लगाते हुए रविवार को उसकी दुकान पर पहुंची. इसी बीच दुकान के सामने सड़क पर ही सौरभ के साथ दोनों की कहासुनी होने लगी. यह देख वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही एसआइ वसंत कुमार एवं रामप्रीत कुमार मौके पर पहुंचे. तब तक सौरभ दुकान बंद कर अंदर चला गया. पुलिस दरवाजा खोलने के लिए आधा घंटे तक आवाज लगाती रही, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला.

Next Article

Exit mobile version