नवगछिया उपकारा में पथराव, हंगामा
नवगछिया: नवगछिया उपकारा में रविवार को एक बंदी व सिपाही के बीच मारपीट के बाद अन्य बंदियों ने उपद्रव किया. इस दौरान जेल में पथराव भी हुआ. बंदियों ने तीन घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा के अधीक्षक नीरज कुमार झा, नवगछिया एसपी शेखर कुमार, एसडीओ अखिलेश कुमार पर्याप्त […]
खुल कर समस्याएं रखने के कारण वार्ड नंबर आठ के बंदी तुलसीपुर निवासी मंटू कुमर से जेल में प्रतिनियुक्त सिपाही गुरुदेव यादव के बीच झगड़ा होने लगा. इसके बाद मारपीट होने लगी. सूत्रों का कहना है कि जेल के अन्य सिपाहियों ने मिल कर मंटू की पिटाई कर दी और उसे जेल गेट के पास लाया गया. पिटाई से आक्रोशित मंटू कुमर ने जेल के पदाधिकारियों से तीखी बहस की. इस बीच मंटू की कथित पिटाई के विरोध में वार्ड नंबर आठ के करीब 50 बंदी आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. इस दौरान बंदियों ने पथराव भी किया. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया. सूत्रों का कहना है कि हंगामे के दौरान बंदियों की पिटाई की गयी. देर शाम नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बीपी मंडल को बंदियों का इलाज करने के लिए जेल बुलाया गया था. हालांकि जेल प्रशासन ने किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं की है. ली गयी तलाशी देर शाम जेल में सघन तलाशी की गयी. हालांकि इसमें पुलिस पदाधिकारियों को कुछ हाथ नहीं लगा.