नहाय खाय के साथ चैती छठ महापर्व शुरू
-खरना आजफोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुर लोक आस्था का महापर्व चैती छठ सोमवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. इसको लेकर प्रात: से ही शहर के विभिन्न गंगा तटों पर व्रतियों ने गंगा स्नान किया. खरना व्रत मंगलवार को है. हालांकि चैती छठ में श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ नहीं दिखी, जितनी कार्तिक माह के […]
-खरना आजफोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुर लोक आस्था का महापर्व चैती छठ सोमवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. इसको लेकर प्रात: से ही शहर के विभिन्न गंगा तटों पर व्रतियों ने गंगा स्नान किया. खरना व्रत मंगलवार को है. हालांकि चैती छठ में श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ नहीं दिखी, जितनी कार्तिक माह के छठ में होती है. सभी व्रतियों ने बिना प्याज-लहसुन के कद्दू-भात को सात्विक ढंग से तैयार कर ग्रहण किया और पास-पड़ोस के लोगों को भी प्रसाद के रूप में वितरण किया. बाजार में भी छठ व्रतियों ने पूजन सामग्री की खरीदारी की. सोमवार को ही सभी व्रतियों ने प्रसाद तैयार के लिए गेहूं धोकर धूप में सुखाया और उखली में खुद ही कूटा-पीसा भी. मंगलवार को खरना को लेकर व्रती उपवास रखेगी और शाम को खीर-पूड़ी व फल का भोग भगवान सूर्य को लगायेगी. इसके बाद व्रती भोजन ग्रहण करेगी और प्रसाद का वितरण करेगी. बुधवार को भगवान सूर्य को सायं कालीन अर्घ्य अर्पित किया जायेगा. इस दिन व्रती दिनभर उपवास रखती हैं और शाम को पानी में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देगी. फिर दूसरे दिन गुरुवार को उजाला होने से पहले ही व्रती व श्रद्धालु गंगा तट, पोखर-तालाब के पास पहुंच जायेंगे और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देंगे.