पद पर ही बने रहेंगे भंडारपाल, नहीं होगा तबादला
संवाददाता भागलपुर निगम के भंडारपाल हसन खां के तबादले की आशंका पर विराम लगाते हुए सोमवार को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि हसन अपने पद बने रहेंगे. नगर आयुक्त के इस बयान के बाद अब निगम में उनके तबादले को लेकर चली रही अटकलों पर विराम लग गया. नगर आयुक्त ने कहा […]
संवाददाता भागलपुर निगम के भंडारपाल हसन खां के तबादले की आशंका पर विराम लगाते हुए सोमवार को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि हसन अपने पद बने रहेंगे. नगर आयुक्त के इस बयान के बाद अब निगम में उनके तबादले को लेकर चली रही अटकलों पर विराम लग गया. नगर आयुक्त ने कहा कि जनवरी महीने से भंडारपाल के आने से अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है. किसी पर कोई आरोप लगा देने भर से उसका तबादला तो नहीं हो जाता. दूसरी ओर, भंडारपाल हसन खां सोमवार निगम गोदाम आये और पहले की तरह ही काम किया. हसन ने कहा कि काम ठीक कर रहे हैं, लेकिन इस तरह की बात से दुख होता है. मेरे कार्यकाल में राजस्व भी बढ़ा है. उन्होंने बताया कि निगम गोदाम से जिसे मल व पानी टंकी लेनी है उसे चार्ज तो देना ही पड़ेगा. टंकी को ले जाने व लाने में ट्रैक्टर में डीजल लगता है. मल टंकी का भाड़ा 16 सौ व बड़ा पानी के टैंकर (चार हजार लीटर) का आठ सौ व छोटा टैंकर (दो हजार लीटर) का छह सौ रुपया किराया निर्धारित है. वहीं निगम में चर्चा यह भी थी कि कुछ पार्षद भंडारपाल के अलावा योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल को भी हटाना चाह रहे हैं. लेकिन अब ऐसे किसी फैसले की संभावना नहीं दिखती है.