चोरी की बाइक स्टैंड से बरामद
भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिच्छो गांव से फरवरी में चोरी हुई बाइक भागलपुर रेलवे स्टेशन के स्टैंड से बरामद हो गयी. इंस्पेक्टर भाई भरत को बाइक के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. उन्होंने स्टैंड में छापेमारी की तो बाइक वहां लावारिस अवस्था में पड़ी थी. अपहृता बरामद, मां बनीभागलपुर : दो साल […]
भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिच्छो गांव से फरवरी में चोरी हुई बाइक भागलपुर रेलवे स्टेशन के स्टैंड से बरामद हो गयी. इंस्पेक्टर भाई भरत को बाइक के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. उन्होंने स्टैंड में छापेमारी की तो बाइक वहां लावारिस अवस्था में पड़ी थी. अपहृता बरामद, मां बनीभागलपुर : दो साल पूर्व नाथनगर थाना क्षेत्र के पुरानी सराय से अपहृत नीलम देवी को पुलिस ने बरामद कर लिया. नीलम ने अपने ही मुहल्ले के शंभु मंडल से शादी कर ली है. दोनों से एक बच्चा भी है. इस मामले में नीलम के पिता ने थाने में बेटी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने सोमवार को मेडिकल के लड़की को जेएलएनएमसीएच लाया.