हॉस्टल से लापता छात्र सकुशल घर पहुंचा

तसवीर : सिटी में एक नंबर- 27 जनवरी से सुदर्शन पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से हुआ था लापता- अहसन के वापस आने से परिजनों ने ली राहत की सांससंवाददाता, भागलपुर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित सुदर्शन पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से लापता आठवीं का छात्र मो अहसन आजाद सोमवार को सकुशल अपने घर पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 9:03 PM

तसवीर : सिटी में एक नंबर- 27 जनवरी से सुदर्शन पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से हुआ था लापता- अहसन के वापस आने से परिजनों ने ली राहत की सांससंवाददाता, भागलपुर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित सुदर्शन पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से लापता आठवीं का छात्र मो अहसन आजाद सोमवार को सकुशल अपने घर पहुंच गया. वह 27 जनवरी से लापता था. इस संबंध में परिजनों थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी. अहसन कजरैली थाना क्षेत्र सिमरिया गांव का रहने वाला है. उसके पिता मो अकरम किसान हैं. पौने दो माह बाद उसके वापस लौट जाने से परिजनों ने राहत की सांस ली है. उसने बताया कि हॉस्टल में उसे सर ने डांटा था, क्योंकि वह घर से अपनी मां का तीन हजार रुपये लेकर हॉस्टल चला आया था और दो हजार रुपये में मोबाइल खरीद लिया था. इस पर उसे डांट लगी थी. डांट खाने के बाद 27 जनवरी को अहसन भागलपुर से भाग कर दिल्ली चला गया. वहां दिल्ली स्टेशन पर रहने लगा. एक दुकान में भी उसने काम किया, जहां उसे खाना-पीना खिला कर छह हजार पगार मिलता. लेकिन घरवालों की याद आने पर अहसन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर पहुंचा और वहां से सीधे भागलपुर. परिजन अहसन को लेकर सीधे मोजाहिदपुर थाना पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version