माता-पिता की सेवा करना ही धर्म

-चैत्र नवरात्र पर राष्ट्रीय ज्ञान यज्ञ का तीसरा दिन फोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरसशक्त राष्ट्रीय प्रहरी की ओर से सोमवार को टीएनबी कॉलेजिएट में तीसरे दिन राष्ट्रीय ज्ञान यज्ञ जारी रहा. संत भूषण भाई ने कहा देश को युवाओं हो जगाने की जरूरत है. देश की युवाओं को पहले अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 10:03 PM

-चैत्र नवरात्र पर राष्ट्रीय ज्ञान यज्ञ का तीसरा दिन फोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरसशक्त राष्ट्रीय प्रहरी की ओर से सोमवार को टीएनबी कॉलेजिएट में तीसरे दिन राष्ट्रीय ज्ञान यज्ञ जारी रहा. संत भूषण भाई ने कहा देश को युवाओं हो जगाने की जरूरत है. देश की युवाओं को पहले अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए. माता-पिता की सेवा करना ही धर्म है. भारत भी मां के समान है, इसलिए भारत की सेवा करना जरूरी है. उन्होंने भ्रूण हत्या पर रोक लगाने की अपील की. इससे पहले माता चंद्रघंटा रूप में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गयी. संत भूषण ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के तैल चित्र पर अबीर-गुलाल लगा कर शहादत दिवस मनाया. इसके बाद दो मिनट मौन रह कर उनके साथ श्रद्धालुओं ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर भाजपा नेता पवन चौधरी, राजेश तिवारी, लोकेश पांडेय, रमेश प्रसाद रमण, जवाहर प्रसाद सिंह, भीम मोदी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version