-हरिओ में हुआ अंधेरे के पार का लोकार्पणसंवाददाताभागलपुर : पाठक मंच व सृजन समय की ओर से प्राथमिक विद्यालय, हरिओ में रविवार को आयोजित समारोह में देवेंद्र सिंह के उपन्यास अंधेरे के पार का लोकार्पण हुआ. सहजानंद राय, लखन सिंह लखन, विमला दुबे, सुरेश प्रसाद सिंह, चंद्रदेव राय व उमाकांत भारतीय ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया. बहुआयामी व्यक्तित्व व विविधधर्मी रचनाकर्म के धनी देवेंद्र सिंह व उनके लेखन पर डॉ अरविंद कुमार, प्रेम प्रभाकर, परमानंद राय, सहजानंद राय, उदय, चंद्रेश, अंजनी, विकास आदि ने प्रकाश डाला और उनके 75 वर्ष पूरे होने पर शॉल व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. इस मौके पर देवेंद्र सिंह ने कहा कि साहित्य को पाठक से दूर कर दिया गया है. जरूरी है कि रचनाकार खुद अपनी रचनाओं को सीधे पाठकों तक लेकर जायें. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में माधवी ने उपन्यास का अंश-पाठ किया. अंत में ‘सफदर के बोल’ नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति हुई. युवा रंगकर्मी रितेश को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र सौरभ ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संजीव दीपू ने किया. मौके पर धर्मेंद्र कुसुम, चक्रपाणि हिमांशु, सुजाता, नीरा, उर्वशी, अवधेश राय आदि मौजूद थे.
साहित्य को पाठक से दूर कर दिया गया है : देवेंद्र
-हरिओ में हुआ अंधेरे के पार का लोकार्पणसंवाददाताभागलपुर : पाठक मंच व सृजन समय की ओर से प्राथमिक विद्यालय, हरिओ में रविवार को आयोजित समारोह में देवेंद्र सिंह के उपन्यास अंधेरे के पार का लोकार्पण हुआ. सहजानंद राय, लखन सिंह लखन, विमला दुबे, सुरेश प्रसाद सिंह, चंद्रदेव राय व उमाकांत भारतीय ने संयुक्त रूप से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement