बुडको को आंशिक जलापूर्ति व्यवस्था सौंपी जायेगी

– जलापूर्ति व्यवस्था बुडको को सौंपने का मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों ने किया था विरोधसंवाददाताभागलपुर : शहर की पूरी जलापूर्ति अब एक अप्रैल को बुडको को नहीं सौंपी जायेगी. बुडको को अब पहले कुछ बोरिंग की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. उनका कार्य सही पाये जाने पर शेष भाग की जलापूर्ति भी सौंपी जायेगी. जलापूर्ति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 12:06 AM

– जलापूर्ति व्यवस्था बुडको को सौंपने का मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों ने किया था विरोधसंवाददाताभागलपुर : शहर की पूरी जलापूर्ति अब एक अप्रैल को बुडको को नहीं सौंपी जायेगी. बुडको को अब पहले कुछ बोरिंग की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. उनका कार्य सही पाये जाने पर शेष भाग की जलापूर्ति भी सौंपी जायेगी. जलापूर्ति की व्यवस्था को बुडको को सौंपे जाने का विरोध मेयर दीपक भुवानियां, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर व पार्षदों ने किया था. इन लोगों ने कहा था कि सफाई व्यवस्था दो सफाई एजेंसी को सौंपे जाने के बाद जो स्थिति एक से 36 वार्ड की हो रही है, उस तरह पानी आपूर्ति की व्यवस्था नहीं देंगे. यह मुद्दा शनिवार की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में भी उठा था. सोमवार को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि एक अप्रैल को अब जलापूर्ति की पूरी व्यवस्था को बुडको को नहीं सौंपा जायेगा. पहले उन्हें कुछ बोरिंग की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. उन्होंने कहा कि गरमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version