भगत सिंह छात्रों व युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत
भागलपुर: शहीद ए आजम भगत सिंह एवं उनके साथियों के 84वें शहादत दिवस पर सोमवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग संगठनों की ओर से विविध कार्यक्रम किया गया. एआइडीएसओ के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भगत सिंह चौक पर स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहादत दिवस मनाया. पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार […]
भागलपुर: शहीद ए आजम भगत सिंह एवं उनके साथियों के 84वें शहादत दिवस पर सोमवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग संगठनों की ओर से विविध कार्यक्रम किया गया.
एआइडीएसओ के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भगत सिंह चौक पर स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहादत दिवस मनाया. पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि भगत सिंह का जीवन संघर्ष युवाओं व छात्रों के लिए प्रेरणास्नेत है. इस मौके पर ज्योति कुमारी, सोहित कुमार, सुमन कुमार, भूपेंद्र सिंह, राजकुमार झा, विजय सिंह यादव धावक, डॉ जयंत जलद, रोशन कुमार, रवि कुमार सिंह, मणिकांत आदि मौजूद थे.जागृति युवा मंच की ओर से भगत सिंह चौक पर स्थित भगत सिंह के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. संयोजक रोशन सिंह ने कहा इन शहीदों की शहादत से सिर्फ युवा ही नहीं, बल्कि सभी के माता-पिता को भी सीख लेने की जरूरत है.
इस मौके पर राजेश वर्मा, जयकृष्ण पटेल, मामून रसीद, सुधांशु शेखर, शशि सिंह, मोनू सिंह, अम्बुज कुमार, संजय दास, आलोक गुप्ता, रोहन राजपूत, सूरज सिंह, शिवम मिश्र आदि उपस्थित थे. इधर सरदार भगत सिंह शहादत समिति की ओर से प्रात: प्रभात फेरी निकाली गयी. नेत्र चिकित्सक डॉ एलके सहाय ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, संयोजक महादेव रजक, डॉ राणा प्रताप सिंह, हरिवंश मणि सिंह, डॉ पंकज टंडन, खेमचंद बचयानी, रघुनंदन प्रेमी, दीपक घोष, पवन गुप्ता, निरंजन साह, सरदार त्रिलोचन सिंह, अमलान डे, विजय धावक, दिलीप राय, सरदार मंजीत सिंह, चंद्रशेखर मिश्र, मोंटी जोशी आदि उपस्थित थे.
मैत्री संस्था की ओर से सराय स्थित सनराइज स्कूल में शारदा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शहीद दिवस मनाया. इस मौके पर केशव कुमार, सन्नी, राहुल, मिथिलेश, मनोज, सोनाली, सोनी, प्रियंका, सौम्य, शुभम आदि उपस्थित थे. स्वाभिमान संस्था की ओर से घंटाघर चौक स्थित प्रतिमा स्थली पर संकल्प सभा हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अशोक यादव ने की. इस मौके पर संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी, कमल किशोर एकलव्य, अजय शंकर प्रसाद, कुणाल, चंदन साह, शुभम भास्कर, नरेश ठाकुर निराला आदि उपस्थित थे. सत्य सनातन वैदिक समाज की ओर से नाथनगर स्थित सत्संग भवन में गोष्ठी हुई. इस मौके पर डॉ वीरेंद्र कुमार, नारायण प्रसाद, शंकर वैदिक, शिवपूजन सिंह, उपस्थित थे. स्वदेशी जागरण मंच की ओर से आस्था कोचिंग सेंटर में गोष्ठी हुई. प्रदेश संयोजक दिलीप निराला ने राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने की बात कही. इधरआइसा ने विदेशी पूजीपतियों को लूट की छूट व सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश के खिलाफ स्टेशन चौक से भगत सिंह के प्रतिमा स्थल तक सोमवार को प्रतिरोध मार्च निकाला. इस मौके पर राज्य अध्यक्ष रिंकी, प्रवीण, इंद्रदेव, ज्ञान रंजन लालू, आशीष, सन्नी, विक्की, राकेश, जियाउद्दीन, राजेश, सुरेंद्र, आलोक, कुंदन आदि मौजूद थे.