संस्कृत का प्रश्नपत्र लीक!

भागलपुर/खगड़िया: सोमवार को मैट्रिक परीक्षा की दूसरी पाली शुरू होते ही संस्कृत का प्रश्नपत्र लीक हो गया. प्रश्नपत्र के सारे पन्‍ने भागलपुर व खगड़िया में सोशल मीडिया पर छा गये. प्रश्नपत्र के साथ-साथ उत्तर भी सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोगों के पास पहुंच गये. प्रशासन व शिक्षा विभाग को इसकी भनक तक नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 8:39 AM
भागलपुर/खगड़िया: सोमवार को मैट्रिक परीक्षा की दूसरी पाली शुरू होते ही संस्कृत का प्रश्नपत्र लीक हो गया. प्रश्नपत्र के सारे पन्‍ने भागलपुर व खगड़िया में सोशल मीडिया पर छा गये. प्रश्नपत्र के साथ-साथ उत्तर भी सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोगों के पास पहुंच गये. प्रशासन व शिक्षा विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी और इस रैकेट से जुड़े लोग बाजी मार गये. प्रशासन को इस बात की सूचना देने के बाद भी इसे गंभीरता से नहीं लिया गया.

सवाल खड़ा होना लाजिमी है कि जब प्रश्नपत्र व्हाट्स एप के जरिये बाहर आ सकता है, तो क्या उसके उत्तर परीक्षा हॉल नहीं पहुंच सकते. दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे शुरू हुई और इसके ठीक बाद प्रश्नपत्र व्हाट्स ऐप से विभिन्न लोगों के पास पहुंचने लगे. इसी बीच एक व्यक्ति के पास यह प्रश्नपत्र व्हाट्स ऐप से पहुंचा, जिन्होंने ऐसे कारनामे का खुलासा करने के उद्देश्य से प्रभात खबर के एक मोबाइल नंबर पर 2.28 बजे भेजा और यह भी कहा कि खगड़िया में सबसे ज्यादा इसे प्रसारित किया गया है. इसकी सूचना खगड़िया के अधिकारी को दी गयी.

बावजूद इसके अधिकारी कुछ नहीं कर पाये. जानकारी के अनुसार लोगों को व्हाट्स ऐप पर प्रश्नपत्र के साथ उत्तर भी उपलब्ध रहा, जिस कारण लोगों को चोरी कराने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. लोग आसानी से उपलब्ध उत्तर मात्र को अपने परीक्षार्थी तक पहुंचा रहे थे. इस कारण पुलिस कर्मियों को भी ज्यादा भाग दौड़ नहीं करनी पड़ी. जो भी व्यक्ति केंद्र पर एक बार गया, तो उसे दूसरी बार जाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ी.

केंद्र के अंदर मोबाइल के इस्तेमाल की आशंका
प्रश्नपत्र व्हाट्स ऐप के जरिये आउट हुआ है. इससे ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि केंद्र के अंदर परीक्षार्थी मोबाइल लेकर गये होंगे, जिसकी मदद से प्रश्नपत्र की पहले तसवीर ली गयी होगी और बाहर अपने परिजन या फिर साथी को भेजा होगा. इसके बाद उसका उत्तर भी उसी तरीके से परीक्षार्थी तक पहुंचा होगा. हालांकि यह व्यापक जांच का विषय है.
कहां हुई जांच में चूक
प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के पूर्व बाहर आने से कई सवाल खड़े होने लगे हैं. लोगों के बीच इसी बात की चर्चा हो रही है कि केंद्र के अंदर जाने के पूर्व परीक्षार्थी की पूरी जांच की जाती है, तो फिर परीक्षार्थी मोबाइल लेकर केंद्र के अंदर कैसे प्रवेश कर गये. आखिर जांच में कहां चूक हुई.
बोले प्रभारी जिलाधिकारी : खगड़िया के प्रभारी जिलाधिकारी एमएच रहमान ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें हुई है. उन्होंने डीइओ को मामले की जांच के लिए निर्देश दिया है. जांच में अगर इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वाकई में प्रश्न पत्र लीक हुआ है, तो कार्रवाई की जायेगी.
बोले खगड़िया के डीइओ : डीइओ ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि उन्हें अब तक इस बात की जानकारी नहीं है कि प्रश्नपत्र कहां से आउट हुआ है. अगर ऐसा है तो मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version