मैट्रिक परीक्षा संपन्न
संवाददाता भागलपुर : जिले के 48 केंद्रों पर 17 मार्च से चल रही मैट्रिक परीक्षा मंगलवार को संपन्न हो गयी. परीक्षा में 41353 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. अंतिम दिन ऐच्छिक विषय (संस्कृत, हिंदी, अरबी, फारसी, मैथिली व गणित) की परीक्षा हुई. जिले भर में 4111 उपस्थित व 107 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में 2424 […]
संवाददाता भागलपुर : जिले के 48 केंद्रों पर 17 मार्च से चल रही मैट्रिक परीक्षा मंगलवार को संपन्न हो गयी. परीक्षा में 41353 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. अंतिम दिन ऐच्छिक विषय (संस्कृत, हिंदी, अरबी, फारसी, मैथिली व गणित) की परीक्षा हुई. जिले भर में 4111 उपस्थित व 107 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में 2424 उपस्थित व 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 1687 उपस्थित व 63 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण हुई. किसी केंद्र से गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. ऐच्छिक विषय होने के कारण परीक्षार्थियों की संख्या केंद्रों पर कम थी.