-रोजाना हो रही पांच लाख से अधिक केबोतल बंद पानी की बिक्रीसंवाददाता, भागलपुर बढ़ती गरमी में मिनरल वाटर का कारोबार भी 50 फीसदी तक बढ़ गया है. जिले एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में रोजाना 36 हजार से अधिक बोतल बंद पानी की सप्लाइ हो रही है. इससे चार लाख रुपये से अधिक का कारोबार हो रहा है. वहीं एक कारोबारी रोजाना लगभग 100 जार पानी की बिक्री कर लेते हैं, जबकि शहर में 25 से अधिक कारोबारी जार वाले पानी की सप्लाइ करते हैं. एक पानी कारोबारी ने बताया कि ठंड के दिनों में केवल रोजाना 6000 बोतल बंद पानी की सप्लाइ जिले व अन्य क्षेत्रों में होती है. गरमी आने पर 9000 से अधिक बोतल पानी का कारोबार बढ़ जाता है. पानी कारोबारी का कहना है कि शहर में बिना लाइसेंस व बिना किसी मानक के पानी की बिक्री मिनरल वाटर के नाम पर कुछ लोग कर रहे हैं. इससे लाइसेंसधारी कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. दूसरे पानी व्यवसायी ने बताया कि 25 ऐसी कंपनी हैं, जो पानी जार का कारोबार करती हैं. उनका कारोबार 30 फीसदी तक बढ़ गया है. इसके अलावा भी स्टेशन परिसर, स्टेशन चौक समेत अन्य स्थानों पर अलग-अलग ब्रांड के नाम से बोतल बंद पानी बिक रहा है.
गरमी में बढ़ा 50 फीसदी बोतल बंद पानी का कारोबार
-रोजाना हो रही पांच लाख से अधिक केबोतल बंद पानी की बिक्रीसंवाददाता, भागलपुर बढ़ती गरमी में मिनरल वाटर का कारोबार भी 50 फीसदी तक बढ़ गया है. जिले एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में रोजाना 36 हजार से अधिक बोतल बंद पानी की सप्लाइ हो रही है. इससे चार लाख रुपये से अधिक का कारोबार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement