भागवत कथा को लेकर निकाली कलश यात्रा

शाहकंुड. दीनदयालपुर पंचायत के कोडंडा गांव में आयोजित हो रही भागवत कथा को लेकर मंगलवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें महिलाएं व कुमारी कन्या शामिल हुईं. कलश यात्रा भूधरनी गांव से निकाली गयी और भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल कोडंडा के मनोकामनानाथ मंदिर तक पहंुची. कलश शोभा यात्रा को आकर्षक ढंग से सजाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 7:03 PM

शाहकंुड. दीनदयालपुर पंचायत के कोडंडा गांव में आयोजित हो रही भागवत कथा को लेकर मंगलवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें महिलाएं व कुमारी कन्या शामिल हुईं. कलश यात्रा भूधरनी गांव से निकाली गयी और भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल कोडंडा के मनोकामनानाथ मंदिर तक पहंुची. कलश शोभा यात्रा को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. भागवत कथा 30 मार्च तक होगी. कथावाचक वृंदावन के पंडित ब्रजेश कृष्ण जी महाराज हैं. आयोजन को सफल बनाने में कोडंडा के ग्रामीण लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version