शिक्षकों ने सीखे खेल-खेल में पढ़ाने के गुर

फोटो मनोज :- नवस्थापित जिला स्कूल में अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत चार दिवसीय कार्यशाला आरंभ संवाददाता, भागलपुरजिला लोक शिक्षा समिति के बैनर तले नवस्थापित जिला स्कूल में महादलित,अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत टोला सेवक व तालिमी मरकज के स्वयं सेवकों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार से आरंभ हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 8:03 PM

फोटो मनोज :- नवस्थापित जिला स्कूल में अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत चार दिवसीय कार्यशाला आरंभ संवाददाता, भागलपुरजिला लोक शिक्षा समिति के बैनर तले नवस्थापित जिला स्कूल में महादलित,अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत टोला सेवक व तालिमी मरकज के स्वयं सेवकों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार से आरंभ हो गया. इसमें पीरपैंती, कहलगांव, सन्हौला, सबौर, गोराडीह, जगदीशपुर, नाथनगर व नगर निगम के 260 प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी डीइओ फूल बाबू चौधरी ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि समाज, राज्य व देश का विकास तभी संभव है, जब समाज का एक -एक बच्चा शिक्षित होगा. शिक्षा के बिना समाज का विकास नहीं सकता हैं. प्रशिक्षण में मिशन गुणवत्ता कार्यक्रम के अंतर्गत 6-14 वर्ष वाले बच्चों को विशेष शिक्षण के माध्यम से दक्षता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. बच्चों को पढ़ाने के तरीके, भाषा व गणित का लक्ष्य, कक्षा संचालन, प्रारंभिक समूह, अक्षर समूह, शब्द समूह, अनुच्छेद समूह, कहानी समूह, संस्था की पहचान, साधारण जोड़-घटाव को सिखाने का तरीका बताया जा रहा है. खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने पर जोर दिया गया है. प्रशिक्षक के रूप में पटना से आये अजय, अमित, दीपक, अभिषेक के अलावा स्थानीय केआरपी थे. इस अवसर पर एसआरजी शैलेंद्र घोष, अरविंद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version