शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी, मुखिया सहित13 पर प्राथमिकी

-डीजल अनुदान वितरण में गड़बड़ी व 15 लाख घोटाला मामले में जेल में है मुख्यिा मुस्तफा – इस मामले में बीडीओ पर भी हो चुकी है विभागीय कार्रवाई सन्हौला. प्रखंड की कमालपुर श्रीचक पंचायत में शिक्षक नियोजन में व्यापक गड़बड़ी के मामले में चार साल बाद पंचायत के मुखिया, सचिव, शिक्षक सहित 13 लोगों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 9:04 PM

-डीजल अनुदान वितरण में गड़बड़ी व 15 लाख घोटाला मामले में जेल में है मुख्यिा मुस्तफा – इस मामले में बीडीओ पर भी हो चुकी है विभागीय कार्रवाई सन्हौला. प्रखंड की कमालपुर श्रीचक पंचायत में शिक्षक नियोजन में व्यापक गड़बड़ी के मामले में चार साल बाद पंचायत के मुखिया, सचिव, शिक्षक सहित 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2011 में पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव सहित पंचायत नियोजन इकाई पर गलत ढंग से शिक्षक नियोजन का आरोप लगा था. ताड़र गांव निवासी संजय कुमार संगम, पिता भगवान दास ने शिक्षक नियोजन में आवेदन दिया था. गड़बड़ी का मामला कोर्ट में चल रहा था. चार वर्ष बाद कोर्ट के आदेशानुसार सन्हौला थाना में संजय कुमार संगम के बयान पर मुखिया मो मुस्तफा, पंचायत सचिव राजेंद्र सिंह, नागेंद्र कंुवर, पंचायत समिति सदस्य अनवर अली, वार्ड सदस्य बीवी सकीला, शिक्षक प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, शिक्षिका आसमा आरा, विपुला देवी, बीबी रोशन आरा, सुप्रिया कुमारी, शिक्षक शौकत अली अहमद, मुस्तफा अली, योगेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मुखिया मो मुस्तफा को डीजल अनुदान वितरण में गड़बड़ी करने और लगभग 15 लाख रुपये का घोटाले मामले में भी निगरानी विभाग द्वारा जेल भेजा गया है. इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी विक्रमादित्य सिंह, पंचायत सचिव नागेंद्र कंुवर, अरविंद सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हुई थी.

Next Article

Exit mobile version