मानदेय भुगतान के लिए किया प्रदर्शन

फोटो 24 बीएएन 61 : प्रदर्शन करते पंच कटोरिया : प्रखंड अंतर्गत ग्राम कचहरी के सरपंच एवं पंचों में समय पर मानदेय भुगतान नहीं करने को लेकर सरकार के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है. मानदेय भुगतान को लेकर मंगलवार को कई पंचायतों के सरपंच एवं पंचों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास कार्यालय के सामने विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 10:03 PM

फोटो 24 बीएएन 61 : प्रदर्शन करते पंच कटोरिया : प्रखंड अंतर्गत ग्राम कचहरी के सरपंच एवं पंचों में समय पर मानदेय भुगतान नहीं करने को लेकर सरकार के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है. मानदेय भुगतान को लेकर मंगलवार को कई पंचायतों के सरपंच एवं पंचों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास कार्यालय के सामने विरोध प्रर्दशन किया. उपस्थित सरपंच एवं पंचों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की सरकार द्वारा निर्धारित की गयी मानदेय राशि अन्य प्रखंडों में भुगतान की जा रही है, लेकिन कटोरिया प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मी के लेट लतीफी के चलते अभी तक मानदेय भुगतान नहीं किया गया है एवं पूछने पर टालमटोल किया जा रहा है. उपस्थित सरपंच एव पंच के अनुसार अभी तक सिर्फ वित्तीय वर्ष 2011-12 में 10 माह का मानदेय भुगतान किया गया है. जबकि वर्ष 2012- 13 में सारी भुगतान कर दी गयी है. लेकिन वर्ष 2013-14 से आज तक की मानदेय राशि को लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते परेशान हो चुका हूं. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा नाजीर के पास भेजा जाता है जबकि नाजीर द्वारा बीडीओ से पैसा नहीं भेजवाने की बात कह कर टाल दिया जाता है. प्रर्दशन करने वालों में बड़वासनी ग्राम कचहरी के सरपंच सुनीता देवी, उपसरपंच हरिहर यादव, कठौन ग्राम कचहरी के सरपंच संगीता देवी सहित पंच हैमिया देवी, फुलिया देवी, हेमलाल दास, गणेश ठाकुर, कारू ठाकुर, उषा देवी, उर्मिला देवी, सीताराम मंडल, प्राण मोहन सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version