लौटेगी राशि, नहीं खरीदा जा सका जिम का उपकरण भक्ति की बहने लगी बयार

भागलपुर: चैत्र नवरात्रा को लेकर जिले के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग धार्मिक आयोजन हो रहे हैं. इससे भक्ति की बयार बह रही है. कहीं भागवत कथा, कहीं नवाह पारायण यज्ञ तो कहीं भजन-कीर्तन हो रहा है. चैत्र नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा के रूप की पूजा-अर्चना विधि-विधान से हुई. देवी बाबू धर्मशाला परिसर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 8:23 AM

भागलपुर: चैत्र नवरात्रा को लेकर जिले के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग धार्मिक आयोजन हो रहे हैं. इससे भक्ति की बयार बह रही है. कहीं भागवत कथा, कहीं नवाह पारायण यज्ञ तो कहीं भजन-कीर्तन हो रहा है. चैत्र नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा के रूप की पूजा-अर्चना विधि-विधान से हुई.

देवी बाबू धर्मशाला परिसर में शुरू हुए नवाह पारायण यज्ञ के चौथे दिन मंगलवार को प्रात: श्रीराम दरबार का पूजन हुआ. इसके बाद अयोध्या से पधारे मानस सत्संगी शिवमूर्ति शुक्ल ने सीता स्वयंवर व अन्य प्रसंग पर राम कथा कही. इस मौके पर हरि शर्मा, गोपाल शर्मा, सोनू शर्मा, पवन चोमाल, उमानाथ जोशी, नारायण शर्मा आदि उपस्थित थे. इधर टीएनबी कॉलेजिएट मैदान में सशक्त राष्ट्रीय प्रहरी की ओर से राष्ट्रीय ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का आयोजन हुआ. इसमें संत भूषण भाई ने कहा कि सशक्त भारत का निर्माण करके ही विश्व गुरु के स्थान को प्राप्त करना है. 30 मार्च को विशेष सेमिनार किया जायेगा, जिसमें शहर के प्रबुद्ध जनों को आमंत्रित किया गया है.

कथा आयोजन के दौरान केशव प्रेरणा बाल परिवार की ओर से श्रद्धालुओं के बीच पेयजल एवं प्रसाद का वितरण किया गया. सेवा करने वालों में अंजनी शर्मा, रतन शर्मा, आशीष दाधीच, गोविंद शर्मा, बालकृष्ण मोयल, राजकुमार, गोपाल भारती, बद्री बाजोरिया आदि शामिल थे.

वैष्णो देवी मंदिर में खुला माता का पट. बागची परिवार की ओर से खरमनचक स्थित वैष्णो देवी मंदिर में बांग्ला विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गयी. मध्य रात्रि में माता का पट खोल कर पंडित सुभाषिश लाहिड़ी द्वारा पूजन कराया गया. सामाजिक कार्यकर्ता तरुण घोष ने बताया कि यहां पर पहली बार चैती दुर्गा पूजा शुरू हुई है. बुधवार को षष्ठी पूजा होगी. सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी को मां को विशेष भोग चढ़ाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version