करंट लगने से मजदूर की मौत,हंगामा

कहलगांव: विक्रमशिला खुदाई स्थल के मैदान में बरसात के कारण उग आये बड़े-बड़े घास को ग्रास-कटर मशीन से काट रहे स्थानीय अंतीचक गांव के मजदूर राजेश कुशवाहा (38) की मौत मशीन में करंट आ जाने के कारण करंट लगने से मौके पर ही हो गयी. राजेश सालों भर विक्रमशिला के अंदर ही काम किया करता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2013 8:27 AM

कहलगांव: विक्रमशिला खुदाई स्थल के मैदान में बरसात के कारण उग आये बड़े-बड़े घास को ग्रास-कटर मशीन से काट रहे स्थानीय अंतीचक गांव के मजदूर राजेश कुशवाहा (38) की मौत मशीन में करंट आ जाने के कारण करंट लगने से मौके पर ही हो गयी. राजेश सालों भर विक्रमशिला के अंदर ही काम किया करता था. काम करने वाले दूसरे मजदूरों की माने तो जिस मशीन से राजेश घास काट रहा था वह काफी पुरानी और जजर्र हो गयी थी. दूसरे मजदूर उसे गोदाम में रखवाने की बात कर रहे थे. उसी जजर्र मशीन से काम कराया जा रहा था.

बुधवार शाम को बारिश हो रही थी. इस कारण मशीन के अंदर कटे स्थान पर पानी जाने के कारण करंट पूरी मशीन में प्रवाहित हो गया. राजेश कुशवाहा की मौत की खबर सुन कर अंतीचक गांव के लोग विक्रमशिला पहुंच कर हंगामा करने लगे. लोग सहायक संरक्षक ललित किशोर झा को घेर कर राजेश की मौत के लिये उसे जिम्मेदार ठहराने लगे. लोगों की मांग थी कि लापरवाह इंचार्ज को हटाया जाये, मृत मजदूर के परिजन को उचित मुआवजा दिया जाये. साथ ही परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी देने की मांग एएसआई के सुपरिटेंडेंट से की है.

इस बाबत विक्रमशिला पुरातत्व स्थल के सहायक संरक्षक ललित किशोर झा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी. समाचार प्रेषण तक बड़ी संख्या में ग्रामीणों पुरातत्व स्थल पर जमे थे. अंतीचक थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version