समिति बना शौचालय का हो रखरखाव : डीडीसी

वरीय संवाददाता, भागलपुर नाथनगर में बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सार्वजनिक शौचालय के निर्माण को अच्छी पहल बता इसके बेहतर संचालन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अभी भी कई गांवों में लोग खुले में शौच करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 8:03 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर नाथनगर में बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सार्वजनिक शौचालय के निर्माण को अच्छी पहल बता इसके बेहतर संचालन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अभी भी कई गांवों में लोग खुले में शौच करते हैं, जबकि शौचालय निर्माण को लेकर सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. उन्होंने बताया कि सरकार स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कई तरह का अभियान चला रही है, जिसका सभी को फायदा उठाना चाहिए. पंचायत स्तर पर मनरेगा के तहत कई स्कीम चलायी जा रही है, इसमें पेयजल से लेकर अन्य सुविधा को उन्नत बनाने का प्रयास हो रहा है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र दास सहित अन्य प्रखंड के कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version