28 को भागलपुर आयेंगे पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस

वरीय संवाददाता, भागलपुर पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी 28 मार्च को भागलपुर आयेंगे. उनके साथ हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल व एआर सह सचिव भी साथ होंगे. चीफ जस्टिस का दौरा जसीडीह, देवघर, मंदारहिल, बांका, भागलपुर, किशनगंज, कहलगांव व विक्रमशिला में होगा. 28 मार्च से 30 मार्च तक के दौरे के दौरान चीफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 8:03 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी 28 मार्च को भागलपुर आयेंगे. उनके साथ हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल व एआर सह सचिव भी साथ होंगे. चीफ जस्टिस का दौरा जसीडीह, देवघर, मंदारहिल, बांका, भागलपुर, किशनगंज, कहलगांव व विक्रमशिला में होगा. 28 मार्च से 30 मार्च तक के दौरे के दौरान चीफ जस्टिस किशनगंज में फैमिली कोर्ट, कहलगांव में अनुमंडल न्यायिक कोर्ट एवं भागलपुर में नये कोर्ट परिसर का उद्घाटन करेंगे. चीफ जस्टिस के दौरे को देखते हुए भागलपुर व्यवहार न्यायालय में पार्क का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसके साथ ही निर्माणाधीन नये कोर्ट परिसर की बिल्डिंग का काम भी तेजी से किया जा रहा है. कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को भी दुरुस्त कर दिया गया. इसमें प्रत्येक प्रवेश द्वार पर पहले की अपेक्षा एक -एक सुरक्षा कर्मी मेटल डिटेक्टर मशीन के साथ तैनात किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version