मांझी पहुंचे रजंदीपुर, नीतीश पर साधा निशाना
प्रतिनिधिसबौर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बुधवार को सबौर रंजदीपुर गांव पहुंचे और सभा की. कहा मैं एक मुसहर का बेटा हूं. जब सूबे के लिए अच्छा काम करने लगा तो नीतीश कुमार ने कान पकड़ कर सत्ता से बेदखल कर दिया. आप लोग हम पार्टी को साथ दें. हमारी सरकार बनने पर […]
प्रतिनिधिसबौर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बुधवार को सबौर रंजदीपुर गांव पहुंचे और सभा की. कहा मैं एक मुसहर का बेटा हूं. जब सूबे के लिए अच्छा काम करने लगा तो नीतीश कुमार ने कान पकड़ कर सत्ता से बेदखल कर दिया. आप लोग हम पार्टी को साथ दें. हमारी सरकार बनने पर गरीबों की सारी समस्या दूर कर देंगे. यहां लगभग 15 मिनट तक वे ठहरे और वहां से वापस भागलपुर लौट गये. इसके पूर्व मंच पर स्थानीय पैक्स अध्यक्ष गोने लाल मंडल ने श्री मांझी को अंग वस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया.