मारपीट व गरम पानी फेंकने का आरोप
प्रतिनिधिसबौर : फतेहपुर निवासी मो परवेज उर्फ परूआ ने बुधवार को जीरोमाइल थाने में अपने पड़ोसी मो फहीमुद्दीन पर मारपीट करने व बेटी पर गरम पानी फेंकने का मामला दर्ज कराया. थाना प्रभारी प्रवीण झा ने बताया कि दोनों में आपस में मारपीट हुई है. पुलिस ने पीडि़त परिवार के आवेदन पर केस दर्ज कर […]
प्रतिनिधिसबौर : फतेहपुर निवासी मो परवेज उर्फ परूआ ने बुधवार को जीरोमाइल थाने में अपने पड़ोसी मो फहीमुद्दीन पर मारपीट करने व बेटी पर गरम पानी फेंकने का मामला दर्ज कराया. थाना प्रभारी प्रवीण झा ने बताया कि दोनों में आपस में मारपीट हुई है. पुलिस ने पीडि़त परिवार के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.