गांव में स्वच्छता के लिए प्रत्येक घर में हो शौचालय

– जागरण पहल की ओर से बने शौचालय का पूर्व केेंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटनवरीय संवाददाता, भागलपुर नाथनगर में बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने जागरण पहल की ओर से बनाये गये सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया. उन्होंने गांव में स्वच्छता के लिए प्रत्येक घर में शौचालय की सुविधा होने पर जोर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 12:05 AM

– जागरण पहल की ओर से बने शौचालय का पूर्व केेंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटनवरीय संवाददाता, भागलपुर नाथनगर में बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने जागरण पहल की ओर से बनाये गये सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया. उन्होंने गांव में स्वच्छता के लिए प्रत्येक घर में शौचालय की सुविधा होने पर जोर दिया. शौचालय के निर्माण के लिए पूर्व की यूपीए सरकार ने निर्मल भारत अभियान चलाया था, जो काफी सफल रहा. उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित कंपनियों को सामाजिक दायित्व का निर्वाह करना होगा. शौचालय के निर्माण से लेकर रखरखाव को लेकर आम लोगों को जिम्मेवारी संभालनी होगी. कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सार्वजनिक शौचालय के निर्माण को अच्छी पहल बता इसके बेहतर संचालन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अभी भी कई गांवों में लोग खुले में शौच करते हैं, जबकि शौचालय निर्माण को लेकर सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. उन्होंने बताया कि सरकार स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कई तरह का अभियान चला रही है, जिसका सभी को फायदा उठाना चाहिए. पंचायत स्तर पर मनरेगा के तहत कई स्कीम चलायी जा रही है, इसमें पेयजल से लेकर अन्य सुविधा को उन्नत बनाने का प्रयास हो रहा है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र दास सहित अन्य प्रखंड के कर्मचारी उपस्थित थे. – शब्द- 222, ऋषि

Next Article

Exit mobile version