सीनियर चिकित्सक के नहीं रहने से घंटों तड़पते रहे मरीज
वरीय संवाददाता,भागलपुर. जेएलएनएमसीएच में बुधवार को सीनियर चिकित्सकों के इंतजार में घंटों एक मरीज तड़पता रहा तब उसका इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार दुमका-रामगढ़ रोड में स्थानीय शंभु भंडारी सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. परिजनों ने बताया कि उसके पेट पर कार का टायर चढ़ गया जिससे उसका पेट फट गया था. […]
वरीय संवाददाता,भागलपुर. जेएलएनएमसीएच में बुधवार को सीनियर चिकित्सकों के इंतजार में घंटों एक मरीज तड़पता रहा तब उसका इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार दुमका-रामगढ़ रोड में स्थानीय शंभु भंडारी सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. परिजनों ने बताया कि उसके पेट पर कार का टायर चढ़ गया जिससे उसका पेट फट गया था. प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. दो बजे अस्पताल पहुंचने पर एक भी सीनियर चिकित्सक नहीं थे. दो इंटर्न छात्र मौजूद थे. परिजनों के अनुरोध पर सीनियर को कॉल किया गया तब वह आये और मरीज का ऑपरेशन किया गया. प्रसव कक्ष के पास भी सीनियर चिकित्सक के इंतजार में घंटों भागलपुर की सविता देवी स्ट्रेचर पर पड़ी रही. सीनियर के आने के बाद उसका इलाज हुआ. इस मामले पर अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि देर से अस्पताल आने वाले चिकित्सक से शो कॉज पूछा जायेगा.