ट्रक घुसा घर में, एनएच जाम
कहलगांव. एनएच 80 पर स्थित भोलसर पंचायत आमापुर गांव में 10 चक्का वाली एक ट्रक के यादव के घर घुस जाने से घर के दो भैंस दबकर मर गये. जबकि दो अन्य घायल है जिसकी स्थिति अत्यंत गंभीर है. ट्रक के घर में घुसने के कारण सड़क जाम कर दिया गया है. इस कारण देर […]
कहलगांव. एनएच 80 पर स्थित भोलसर पंचायत आमापुर गांव में 10 चक्का वाली एक ट्रक के यादव के घर घुस जाने से घर के दो भैंस दबकर मर गये. जबकि दो अन्य घायल है जिसकी स्थिति अत्यंत गंभीर है. ट्रक के घर में घुसने के कारण सड़क जाम कर दिया गया है. इस कारण देर रात से एनएच 80 जाम है. इस कारण दोनों तरफ ट्रकों की लंबी कतार लग गई है. समाचार प्रेषण तक जाम लगी हुई थी.