शहर की बत्ती रही गुल, गरमी में परेशान रहे लोग

संवाददाता,भागलपुर. मौसम की मार झेल रहे लोगों को बुधवार को बिजली ने और रुला दिया. चरमरायी बिजली आपूर्ति से अचानक बढ़ी तेज गरमी में लोगों को राहत नहीं मिली. दिन भर लोग गरमी से बेहाल रहे और पूरे शहर में बिजली आती-जाती रही. शाम को भी कई बार बिजली ट्रिप होती रही. कहीं मेंटेनेंस वर्क, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 12:05 AM

संवाददाता,भागलपुर. मौसम की मार झेल रहे लोगों को बुधवार को बिजली ने और रुला दिया. चरमरायी बिजली आपूर्ति से अचानक बढ़ी तेज गरमी में लोगों को राहत नहीं मिली. दिन भर लोग गरमी से बेहाल रहे और पूरे शहर में बिजली आती-जाती रही. शाम को भी कई बार बिजली ट्रिप होती रही. कहीं मेंटेनेंस वर्क, तो कहीं बे्रकर डाउन व जंफर कटने के कारण शहर की बत्ती गुल होती रही. सबौर ग्रिड से एक ही पावर ट्रांसफॉर्मर से सीएस व अलीगंज सब स्टेशन को बिजली मिली. सीएस सब स्टेशन का ब्रेकर जांच कर बदला भी गया, लेकिन लाइन पास नहीं कराया जा सका. इस कारण सभी फीडर को एक-एक घंटे में बिजली मिलती रही. भीखनपुर गुमटी नंबर दो के पास हाइ वोल्टेज का जंफर कट जाने से लगभग तीन घंटे बिजली कटी रही. नया बाजार फीडर की लाइन तार में पेड़ की टहनी सटने से ब्रेक डाउन हो गया. टहनी छांटने के लिए पूरे दिन इलाके की बत्ती गुल रही. शहर भर के फीडरों को रोटेशन के आधार पर बिजली मिलती रही और परेशानी शहरवासियों को भुगतनी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version