शहादत दिवस पर गणेश शंकर विद्यार्थी को किया याद

भागलपुर. गणेश शंकर विद्यार्थी की शहादत दिवस पर पीस सेंटर ‘परिधि’ की ओर से बुधवार को गोराडीह के मुरहन में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया. संयोजक राहुल ने कहा कि गणेश एक देशभक्त पत्रकार थे, जिन्होंने आजादी के आंदोलन को अपनी लेखनी से उद्वेलित किया. अपनी पत्रिका में अशफाक उल्ला खां, भगत सिंह सरीखे देशभक्तों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 12:05 AM

भागलपुर. गणेश शंकर विद्यार्थी की शहादत दिवस पर पीस सेंटर ‘परिधि’ की ओर से बुधवार को गोराडीह के मुरहन में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया. संयोजक राहुल ने कहा कि गणेश एक देशभक्त पत्रकार थे, जिन्होंने आजादी के आंदोलन को अपनी लेखनी से उद्वेलित किया. अपनी पत्रिका में अशफाक उल्ला खां, भगत सिंह सरीखे देशभक्तों का लेख शामिल किया और देशवासियों का जागृत किया. निदेशक उदय ने कहा कि आजादी का मूल्य सामाजिक एकता, मेल-जोल की विभिन्न संस्कृति में है. इस साझी संस्कृति की रक्षा करनी होगी.इस अवसर पर प्रेमचंद पांडे, हलधर महतो, रामावतार राही, बच्चू अकेला, राजकुमार आदि ने कविता व गजल से माहौल को देशभक्तिमय कर दिया. मौके पर शिवदानी, मुनिलाल मंडल, मनोज, बिंदेश्वरी सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version