बिजली कंपनी से नाराज कर्मी कल से हड़ताल पर
-मोजाहिदपुर में बैठक कर लिया निर्णयसंवाददाता,भागलपुर. बिजली कंपनी से नाराज कर्मी शुक्रवार से दो दिवसीय हड़ताल पर जायेंगे. हड़ताल से पूर्व उन लोगों ने दो दिन तक काला बिल्ला लगा कर विरोध दिवस मनाया. गुरुवार को भी कर्मी काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे और शुक्रवार को खरमनचक स्थित कॉरपोरेट ऑफिस के सामने शांतिपूर्ण धरना […]
-मोजाहिदपुर में बैठक कर लिया निर्णयसंवाददाता,भागलपुर. बिजली कंपनी से नाराज कर्मी शुक्रवार से दो दिवसीय हड़ताल पर जायेंगे. हड़ताल से पूर्व उन लोगों ने दो दिन तक काला बिल्ला लगा कर विरोध दिवस मनाया. गुरुवार को भी कर्मी काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे और शुक्रवार को खरमनचक स्थित कॉरपोरेट ऑफिस के सामने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे. वेतन वृद्धि के अलावा कर्मियों की मांग है कि उन्हें ग्लोबल इनोवा सोर्स कंपनी से निकाल बिजली कंपनी का स्टाफ बना लिया जाये. इस संबंध में बुधवार शाम मोजाहिदपुर कार्यालय में गुलाम रसूल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पीएससी, सीसी, एसबीओ, एमएमजी, कॉल सेंटर आदि विभाग के कर्मी सहित लाइन मैन, मीटर रीडर, कॉल सेंटर कर्मी व डाटा इंट्री ऑपरेटर भी शामिल थे. मौके पर नीरज टिडवानियां, विपिन सिंह, हसनैन अंसारी, मो अरशद हुसैन, वकार अहमद, प्रकाश चंद, मो सलीम, राजीव दत्ता, आशीष कुमार, राकेश झा आदि शामिल थे.