– मुंदीचक महादलित टोला में पेयजल को लेकर हाहाकार की स्थिति-एक चापाकल खराब, दो नल की टोटी से आधा घंटा ही आता है पानीफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुर मुंदीचक महादलित टोला की आबादी 15 सौ है. यहां गरमी शुरू होते ही पेयजल को लेकर हाहाकार की स्थिति है. एक चापाकल यहां लगा है, जो महीनों से खराब है. दो नल की टोटी से आधा घंटा तक ही पानी आता है, इससे सभी लोग पानी नहीं ले पाते हैं. लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. पानी लेने के लिए प्रात: तीन बजे से ही लाइन लग जाती है. लोगों को दिन भर पानी का इंतजार रहता है. जल संकट से रोजाना मारामारी की स्थिति बनती है. मुंदीचक महादलित टोला पर सरकार के लोग ध्यान नहीं देते हैं. केवल घोषणाओं में महादलित की बात करते हैं.गोपाल दासएक चापाकल है, लेकिन खराब है. कई बार चंदा लेकर चापाकल ठीक कराने का प्रयास किया गया.दीप नारायण दासपानी लेने में बड़े-बूढ़े या उम्र का ख्याल नहीं रहता है. केवल पानी लेना ही उद्देश्य रह जाता है. इस कारण मारपीट होती है.गीता देवीकई दिन क्षेत्र के आधे से अधिक लोगों को पानी नहीं मिल पाता है. इधर-उधर से पानी लाना पड़ता है.इंदू देवीनहाने के लिए पानी दूसरे जगह से लाना पड़ता है. किसी-किसी के यहां खाना के लिए भी पानी नहीं मिल पाता है.उर्मिला देवीबूढ़ी हो या कम उम्र की पानी के लिए किसी का कहना कोई नहीं मानता है. केवल पानी लेने से ही मतलब होता है. प्रियंका देवीपानी के लिए रोजाना मारामारी होती है. डिब्बा का लाइन लगाने में या पहले पानी लेने या अधिक से अधिक पानी लेने में.चंमती देवी
BREAKING NEWS
सुबह तीन बजे ही लग जाती है लाइन
– मुंदीचक महादलित टोला में पेयजल को लेकर हाहाकार की स्थिति-एक चापाकल खराब, दो नल की टोटी से आधा घंटा ही आता है पानीफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुर मुंदीचक महादलित टोला की आबादी 15 सौ है. यहां गरमी शुरू होते ही पेयजल को लेकर हाहाकार की स्थिति है. एक चापाकल यहां लगा है, जो महीनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement