पानी संचय के लिए निगम ने बनायी नयी योजना

-अब पीसीसी सड़क बनने के दौरान बीच के कुछ हिस्से में सिर्फ ईंट सोलिंग- नये वित्तीय वर्ष में बनने वाली सड़क में होगी यह योजना लागू- नगर आयुक्त जल्द ही कार्यपालक अभियंता के साथ करेंगे बैठकसंवाददाताभागलपुर : जल संकट को देखते को देखते हुए नगर निगम ने एक नयी योजना बनायी है. अब पीसीसी सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 8:03 PM

-अब पीसीसी सड़क बनने के दौरान बीच के कुछ हिस्से में सिर्फ ईंट सोलिंग- नये वित्तीय वर्ष में बनने वाली सड़क में होगी यह योजना लागू- नगर आयुक्त जल्द ही कार्यपालक अभियंता के साथ करेंगे बैठकसंवाददाताभागलपुर : जल संकट को देखते को देखते हुए नगर निगम ने एक नयी योजना बनायी है. अब पीसीसी सड़क बनाने के समय बीच वाले कुछ भाग में सिर्फ ईंट सोलिंग की जायेगी, ताकि बारिश होने पर पानी जमीन के अंदर जाये और जल संचयन हो सके. इस तरह का प्रयोग दिल्ली एनसीआर में शुरू भी हो गया है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि जल संचयन को ध्यान में रख कर यह योजना बनायी गयी है. शहरी इलाकों में गरमी के दिनों में होनेवाले जल संकट हो जाता है. शहर में बन रही पीसीसी सड़क बनने के कारण बारिश का पानी जमीन को नमी नहीं दे पा रहा था. इतना ही नहीं शहर में बन रहे पीसीसी नालों के कारण भी जल का संचय नहीं हो पा रहा है. इन सब कारणों से इस योजना को अमल में लाने का प्रयास किया किया जायेगा.नये वित्तीय साल में यह योजना लागू होगी. नगर आयुक्त इसके लिए जल्द ही कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक करेंगे. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना पर जल्द काम हो इसके लिए ठोस प्रयास किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version