मैट्रिक प्रायोगिक परीक्षा छह अप्रैल से
फोटो सुरेंद्र संवाददाता,भागलपुर. मैट्रिक परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें. संभावित छह अप्रैल से प्रायोगिक परीक्षा आरंभ हो सकती हैं. मुख्यालय एक सप्ताह के अंदर जिला शिक्षा विभाग को प्रायोगिक परीक्षा से जुड़ी सामग्री उपलब्ध करायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी ने बताया कि स्थगित राष्ट्रभाषा की परीक्षा अलग-अलग […]
फोटो सुरेंद्र संवाददाता,भागलपुर. मैट्रिक परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें. संभावित छह अप्रैल से प्रायोगिक परीक्षा आरंभ हो सकती हैं. मुख्यालय एक सप्ताह के अंदर जिला शिक्षा विभाग को प्रायोगिक परीक्षा से जुड़ी सामग्री उपलब्ध करायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी ने बताया कि स्थगित राष्ट्रभाषा की परीक्षा अलग-अलग जिलों में तीन तिथि में आयोजित की जायेगी. परीक्षा 9, 10 व 11 अप्रैल को होगी. दो से तीन दिनों के अंदर जिला वार तिथि घोषित की जायेगी. श्री तिवारी ने बताया कि इंटर परीक्षा के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य 30 मार्च से संबंधित केंद्रों पर आरंभ होगा. परीक्षक का नियुक्ति पत्र भेजा जा रहा है. एक से दो दिनों में सभी जिलों के शिक्षा कार्यालय में पहुंच जायेगा.