कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का नागरिक अभिनंदन

फोटो – मनोज – बंद कमरे में नहीं होगा कोई निर्णय, सभी कार्यकर्ताओं को मिलेगा सम्मान : जिला अध्यक्ष वरीय संवाददाता, भागलपुर कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शाह अली सज्जाद का गुरुवार को नागरिक अभिनंदन किया. बूढ़ानाथ चौक स्थित एक विवाह भवन में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान जिला अध्यक्ष श्री सज्जाद ने सभी कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 8:03 PM

फोटो – मनोज – बंद कमरे में नहीं होगा कोई निर्णय, सभी कार्यकर्ताओं को मिलेगा सम्मान : जिला अध्यक्ष वरीय संवाददाता, भागलपुर कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शाह अली सज्जाद का गुरुवार को नागरिक अभिनंदन किया. बूढ़ानाथ चौक स्थित एक विवाह भवन में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान जिला अध्यक्ष श्री सज्जाद ने सभी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उनके कार्यकाल में कोई भी निर्णय बंद कमरे में नहीं होगा. सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं से सलाह-मशविरा करने के बाद ही कोई फैसला लिया जायेगा. कार्यकर्ताओं को भरपूर सम्मान देने की भी बात करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि उनकी हर मीटिंग में कार्यकर्ताओं को अपनी बात रखने और बोलने की पूरी आजादी रहेगी. इसके लिए कोई समयसीमा नहीं होगी. समारोह की अध्यक्षता करते हुए एआइसीसी के सदस्य व पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठित करने के तरीके पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन शाहीन अनवर ने किया. अभिनंदन समारोह में गिरीश प्रसाद सिंह, अमरनाथ मिश्रा, विजय नारायण सिंह, सुनील तिवारी, रामविनोद सिंह, रवींद्र तिवारी, मृत्युंजय प्रसाद सिंह, विपिन बिहारी यादव, निहालउद्दीन, बुलबुल चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version