रैली की सफलता के लिए एकजुट होकर करें कार्य : रालोसपा
वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) की ओर से पांच अप्रैल को पटना में रैली का आयोजन किया गया है. रैली को सफल बनाने के लिए गुरुवार को पार्टी के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ ने शाहजंगी सामुदायिक भवन में बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो खालिद हुसैन ने […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) की ओर से पांच अप्रैल को पटना में रैली का आयोजन किया गया है. रैली को सफल बनाने के लिए गुरुवार को पार्टी के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ ने शाहजंगी सामुदायिक भवन में बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो खालिद हुसैन ने रैली को कामयाब बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने की अपील की. इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामदेव सिंह के नेतृत्व में जिला, नगर व अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ कार्य करेगी. बैठक के मुख्य वक्ता राजकुमार सिंह ने कहा कि इस रैली में भागलपुर से रिकार्डतोड़ कार्यकर्ता शामिल होंगे. बैठक में जिला अध्यक्ष कुमार नीरज सिंह, महानगर अध्यक्ष संजय सिन्हा, अमन खान, महबूब आलम, चंदन कुमार, मो शाहिद, मो इदरिश, सुमित कुमार आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर, पार्टी की महानगर इकाई ने अध्यक्ष संजय सिन्हा के नेतृत्व में रैली को लेकर मोदीनगर, कुतुबगंज, हसनगंज, महेशपुर, सकरूल्लाचक, वारसलीगंज आदि मुहल्लों का दौरा किया और लोगों को रैली में शामिल होने का न्योता दिया. इस दौरान उनके साथ मृत्युंजय सिन्हा, गोपाल चुनिहारा, गोपाल महतो आदि मौजूद थे.