कहलगांव अग्निशामन जोड़
इनके अलावा एनटीपीसी में भी पांच अग्निशामन वाहन हैं, जो अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है. यहां सीआइएसएफ की स्पेशल फायर विंग है. ये किसी भी तरह की आग, मसलन पेट्रोल की आग, इलेक्ट्रीकल आग, गैस की आग या सामान्य आग को काबू करने के लिए प्रशिक्षित हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी आग लगने पर यहां […]
इनके अलावा एनटीपीसी में भी पांच अग्निशामन वाहन हैं, जो अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है. यहां सीआइएसएफ की स्पेशल फायर विंग है. ये किसी भी तरह की आग, मसलन पेट्रोल की आग, इलेक्ट्रीकल आग, गैस की आग या सामान्य आग को काबू करने के लिए प्रशिक्षित हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी आग लगने पर यहां से अग्निशमन दस्ता पहुंचता है. बंदरा बगीचा में जल्द बनेगी नयी पुलिया कहलगांव. बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर सिंचाई परियोजना की नहर पर बंदरा बगीचा के पास सप्ताह भर में नयी पुलिया का निर्माण हो जाने की उम्मीद है. फिलहाल पुलिया की ढलाई के लिए सेंटरिंग का काम चल रहा है. बता दें कि चार माह पूर्व एक हाइवा के गुजरने से यहां की पुरानी पुलिया धंस गयी थी. यह रास्ता कहलगांव से बंदरा बगीचा, ओगरी, महेशामंुडा, शोभनाथपुर, वंशीपुर आदि के लिए सबसे सुगम था. सिंचाई विभाग ने तत्काल यहां एक डाइवर्सन बनवा कर यातायात बहाल कर दिया था. साथ जर्जर पुल को तोड़कर नया पुल बनाने का काम भी शुरू करा दिया था. डायवर्सन के सहारे पार किया जा रहा भैना पुलकहलगांव. कहलगांव-भागलपुर मार्ग एनएच 80 पर स्थित स्क्रू पाइल भैना पुल के गार्डर में एकाएक दरार आ जाने के कारण जर्जर हो चुके इस पुल को विभाग के शीर्ष अभियंताओं द्वारा भी ठीक नहीं किया जा सका. इसके साथ ही चड्डा एण्ड चड्डा कंपनी ने अपने खर्च से इस पुल को भारी वाहनों के चलने लायक बनाने के लिये प्रयास किया लेकिन इसे विभाग के शीर्ष अभियंताओं द्वारा डैमेज करार दिया गया. फिलहाल इस पुल के बगल से एक चौड़ा डायवर्सन बनाया गया है जिससे होकर भारी वाहनों का परिचालन हो रहा है. भैना पुल के दोनों ओर बैरिकेटिंग लगा कर सिर्फ छोटी वाहनों को चलाया जा रहा है.