भारत की हार से मर्माहत हैं क्रिकेट प्रेमी

पीरपैंती. भारत ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला देखने के लिए खेल प्रेमी सारा काम छोड़ कर दिन भर टीवी के साथ चिपके रहे. विराट कोहली के आउट होते ही अधिकतर लोग निराश हो गये. फिर भी धौनी के विकेट पर रहते लोगों को कुछ उम्मीद थी, लेकिन उनके आउट होते ही सभी निराश हो गये. इस अवसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 10:03 PM

पीरपैंती. भारत ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला देखने के लिए खेल प्रेमी सारा काम छोड़ कर दिन भर टीवी के साथ चिपके रहे. विराट कोहली के आउट होते ही अधिकतर लोग निराश हो गये. फिर भी धौनी के विकेट पर रहते लोगों को कुछ उम्मीद थी, लेकिन उनके आउट होते ही सभी निराश हो गये. इस अवसर पर क्रिकेट प्रेमियों को युवराज सिंह की याद आयी. शाम के समय बाजारों, चौक -चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सभी हार का विश्लेषण करते दिखे. वंचित गांवों के विद्युतीकरण व बिल सुधार की मांगपीरपैंती. प्रखंड के संुदरपुर स्थित गेस्ट हाउस में बिजली उपभोक्ताओं व बिजली कनेक्शन की चाहत रखने वालों की एक बैठक गुरुवार को माकपा नेता अवधेश पोद्दार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लोगों ने गलत बिजली बिल दिये जाने पर रोष जताते हुए इसमें अविलंब सुधार कराने की मांग की. साथ ही जर्जर हो चुके बिजली तार को बदलने, कैंप लगा कर ग्रामीणों को उपभोक्ता बनाने तथा बिजली कनेक्शन देने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version