आरपीएफ इंस्पेक्टर को दी गयी विदाई
कहलगांव. कहलगांव रेलवे स्टेशन पर कार्यरत आरपीएफ इंस्पेक्टर भगवान राम संत का तबादला होने पर उन्हें आपीएफ बैरक में समारोह आयोजित की विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता कहलगांव के स्टेशन मैनेजर समर कुमार सिंह ने की. इस अवसर पर पीरपैंती स्टेशन मैनेजर ए कुमार, कहलगांव ऑन ड्यूटी एसएस आरके गुप्ता, बुकिंग इंचार्ज मैनेजर बीके […]
कहलगांव. कहलगांव रेलवे स्टेशन पर कार्यरत आरपीएफ इंस्पेक्टर भगवान राम संत का तबादला होने पर उन्हें आपीएफ बैरक में समारोह आयोजित की विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता कहलगांव के स्टेशन मैनेजर समर कुमार सिंह ने की. इस अवसर पर पीरपैंती स्टेशन मैनेजर ए कुमार, कहलगांव ऑन ड्यूटी एसएस आरके गुप्ता, बुकिंग इंचार्ज मैनेजर बीके सिंह, सिंगनल इंचार्ज मंडल जी, एएसआई एसएन प्रसाद सिंह, एएसएम रंजन कुमार, एसआई आरपीएफ विरेंद्र कुमार सहित स्टेशन कहलगांव से जुड़े सभी कर्मी मौजूद थे. मंच संचालन एएसआइ आरपीएफ जितेंद्र कुमार ने किया.