नाम से पड़ता है प्रभाव
– राष्ट्रीय ज्ञान यज्ञ का छठा दिनसंवाददाता,भागलपुरटीएनबी कॉलेजिएट मैदान में सशक्त राष्ट्रीय प्रहरी की ओर से राष्ट्रीय ज्ञान यज्ञ के छठे दिन गुरुवार को श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का आयोजन हुआ, इसमें संत भूषण भाई ने कहा कि लोगों पर अपने नाम का भी प्रभाव पड़ता है. बच्चों नाम भगवान के नाम पर रखने […]
– राष्ट्रीय ज्ञान यज्ञ का छठा दिनसंवाददाता,भागलपुरटीएनबी कॉलेजिएट मैदान में सशक्त राष्ट्रीय प्रहरी की ओर से राष्ट्रीय ज्ञान यज्ञ के छठे दिन गुरुवार को श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का आयोजन हुआ, इसमें संत भूषण भाई ने कहा कि लोगों पर अपने नाम का भी प्रभाव पड़ता है. बच्चों नाम भगवान के नाम पर रखने से सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इससे पापी का स्वभाव भी बदल जाता है. भारत एक आध्यात्मिक देश है. यहां पर आध्यात्मिक शक्ति है. इस कारण भारत विश्व का गुरु होने की शक्ति रखता है. यही कारण है कि भारत पूरे विश्व में शांति का संदेश दे रहा है. कथा आयोजन के दौरान केशव प्रेरणा बाल परिवार की ओर से श्रद्धालुओं के बीच पेयजल व प्रसाद का वितरण किया गया. सेवा करने वालों में अंजनी शर्मा, रतन शर्मा, आशीष दाधीच, गोविंद शर्मा, बालकृष्ण मोयल, राजकुमार, गोपाल भारती,बदरी बाजोरिया आदि शामिल थे. आयोजन में पवन चौधरी, राजेश तिवारी, लोकेश पांडेय, रमेश प्रसाद रमण, जवाहर प्रसाद सिंह, अमरेंद्र, विनोद, भीम आदि का योगदान रहा.