तसवीर मनोज – सामाजिक सरोकार और विकास की नहीं वोट बैंक की चल रही सरकार – केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर भेदभाव का लगाया आरोप वरीय संवाददाताभागलपुर : बिहार में इसलामिक स्टेट की तरह तालिबानी हुकूमत चल रही है. पटना में गुरुवार को जिस तरह से एबीवीपी के छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और एसपी खुद रिवॉल्वर लेकर दौड़ रहे थे, उससे तो यही लगता है कि यहां आपातकाल दोबारा लग गया है. उक्त बातें केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने बताया कि हाजीपुर में एक व्यक्ति की बोटी-बोटी काट कर फेंक दिया गया पर न तो किसी सरकार के मंत्री और न ही कोई अन्य सदस्य उस परिवार से मिलने गया. शुक्रवार को मुंगेर में भाजयुमो के उपाध्यक्ष की हत्या कर दी गयी. उन्होंने कहा कि बिहार में 2005 की तरह माहौल बनने लगा है. साढ़े दस करोड़ जनता असुरक्षित हो गयी है. केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बिहार में सामाजिक सरोकार की सरकार नहीं है. यहां वोट बैंक को ध्यान में रख कर तालिबानी हुकूमत जैसी सरकार चल रही है. 2005 की तरह अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. मुझे तो लगता ही नहीं है कि मैं केंद्रीय मंत्री भी हूं. भागलपुर आने पर मुझे ही सुरक्षा व्यवस्था नहीं दी गयी तो दूसरों की बात करना ही बेमानी है. अगर किसी ने मार भी दिया तो शहीद हो जायेंगे और मुझे बहुत खुशी होगी. वैसे तो कोई जानेगा भी नहीं. इस मौके पर जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी, डिप्टी मेयर सह भाजपा राष्ट्रीय परिषद की सदस्य डॉ प्रीति शेखर व अन्य मौजूद थे.
बिहार में तालिबानी हुकूमत जैसी सरकार : गिरिराज सिंह
तसवीर मनोज – सामाजिक सरोकार और विकास की नहीं वोट बैंक की चल रही सरकार – केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर भेदभाव का लगाया आरोप वरीय संवाददाताभागलपुर : बिहार में इसलामिक स्टेट की तरह तालिबानी हुकूमत चल रही है. पटना में गुरुवार को जिस तरह से एबीवीपी के छात्रों पर पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement