नियोजित शिक्षकों का प्रदर्शन

कहलगांव . वेतनमान की मांग को लेकर अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ कहलगांव के बैनर तले अंचल सचिव रामदेव मंडल की अध्यक्षता में प्रखंड, नगर, पंचायत शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय के सामने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. इसमें संघ के अध्यक्ष गंगा सागर यादव, उपाध्यक्ष व्यासदेव पंडित, दीपक सिंह, दिगंबर झा, शंकर प्रसाद यादव शामिल थे. मांगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 8:03 PM

कहलगांव . वेतनमान की मांग को लेकर अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ कहलगांव के बैनर तले अंचल सचिव रामदेव मंडल की अध्यक्षता में प्रखंड, नगर, पंचायत शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय के सामने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. इसमें संघ के अध्यक्ष गंगा सागर यादव, उपाध्यक्ष व्यासदेव पंडित, दीपक सिंह, दिगंबर झा, शंकर प्रसाद यादव शामिल थे. मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा. कहलगांव नगर पंचायत में लाभ का बजट पेश कहलगांव . कहलगांव नगर पंचायत के सभागार में शुक्रवावर को नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में सामान्य समिति की बैठक हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए बजट पेश किया गया. इसमें आय-व्यय का ब्योरा दिया गया. कुल आय 33,02,06,367 रुपये और व्यय 32,91,03,840 रुपये दर्शाया गया. चालू वर्ष में कुल बचत 11,02,527 रुपये दिखाया गया. बैठक में उपाध्यक्ष श्याम प्रसाद मंडल, वार्ड पार्षद योगेंद्र साहनी, अभय कुमार पांडेय, अखिलेश कुमार वर्मा, मो आजाद, राजकुमार सरसहाय, मीनो देवी, गीता राणा, ललिता देवी, आशा चौधरी, सलिया खातून, रीना देवी सहित अन्य वार्ड पार्षद बैठक में मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version